ग्रंथालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शासकीय स्वामी आत्मनांद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के ग्रंथालय विभाग द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु ग्रंथालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्र छात्राओं को ग्रंथालय के संसाधनों का अपने शैक्षणिक कार्यो में सदुपयोग करने हेतु निर्देशित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:
महाविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल ने बताया कि इस ग्रंथालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को ग्रंथालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों के बारे में बताना है।
ये संसाधन निम्नलिखित हैं:
- टेक्स्ट बुक्स
- रेफरेंस बुक्स
- मैगज़ीन्स
- प्रतियोगी पुस्तकें
- उपन्यास
- मोटिवेशनल बुक्स
- हिंदी एवं अंग्रेजी के अखबार
इसके साथ ही उन्होंने उन सभी संसाधनों को विद्यार्थियों को अपने अध्ययन हेतु अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश भी दिए।
© शासकीय स्वामी आत्मनांद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर