शासकीय स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के ग्रंथालय विभाग द्वारा भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथन के 133 वी जन्म जयंती के अवसर पर जो प्रति वर्ष 12 अगस्त को नेशनल लाइब्रेरियन्स डे के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है, साहित्यिक प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने छात्र छात्राओं को छात्र जीवन मे "लुक नही बल्कि बुक की ओर" ज्यादा ध्यान देने को कहा और साथ ही यह भी बताया कि पुस्तकें ज्ञान प्राप्ति के मार्ग को प्रशस्त करती है और हमारे मन मस्तिष्क में तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल ने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति हेतु पुस्तकों एवं ग्रंथालय की ओर पुनः लौटना होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजोन्ति पोटाई बीएससी तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान रामसिंह यादव बीए प्रथम सेमेस्टर,रोहित साहू बीए तृतीय वर्ष एवं शुभरागन एमए हिंदी प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान अंजली पोटाई एमएससी वनस्पतिशास्त्र तृतीय सेमेस्टर और आशीष वड्डे बीए प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।