शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में सत्र 2025-29 के स्नातक विद्यार्थियों हेतु आयोजित यह इंडक्शन कार्यक्रम नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, नियमों, सुविधाओं और पाठ्यक्रम से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लचीले पाठ्यक्रम, बहुविषयक अध्ययन, कौशल विकास और सतत मूल्यांकन जैसी विशेषताओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास के अवसरों से अवगत कराया गया, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा प्रारंभ कर सकें और भविष्य के लिए सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनें।