शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024

प्रतिवेदन

दिनांक 04 सितम्बर 2024
     

जिला नारायणपुर में माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षण का आयोजन

     

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर के निर्देशन तथा शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम के संरक्षण एवं जिला संगठक प्रो. बी. डी. चांडक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

     

राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास चन्द्र विशाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें युवाओं का पंजीयन, इवेंट क्रिएशन, और एक्सपीरियंस लर्निंग अपॉर्चुनिटी में पंजीकरण जैसी जानकारियाँ प्रदान की गईं।

       

प्रो. बी. डी. चांडक ने प्रशिक्षण के दौरान ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को प्राथमिकता के साथ माय भारत पोर्टल में पंजीयन व पोस्ट करने के बारे में विस्तार से बताया। पर्यावरण जागरूकता, रक्तदान, "एक पेड़ माँ के नाम", हरितग्राम, गोदग्राम आदि आगामी तीन माह की कार्ययोजना पर चर्चा की गई और पूर्व कार्यों की समीक्षा भी हुई।

     
     

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तथा कार्यक्रम का सफल संचालन फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन उच्च स्तरीय अधिकारियों को भेजना आवश्यक है।

     

इस दौरान यूनिसेफ की जिला कंसल्टेंट सुश्री सोनल सरीन ने कार्यक्रम अधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण गतिविधियों के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

     

इस प्रशिक्षण में नारायणपुर जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त विद्यालय/महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री जादू राम कश्यप, श्री सुनील कुमार, सुश्री चंद्रकला लहरे, श्री रंजीत सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वीरांगना रमोतिन मढिया शासकीय महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निहारिका सोरी तथा छात्र-छात्राएँ दीपेश मरापी, खिलेश्वरी साहू, विधि, सूर्यवंशी सलाम भी उपस्थित रहे।

   

     
दिनांक 05 सितम्बर 2024
     

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

     

महाविद्यालय नारायणपुर में आज दिनांक 5 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें राष्ट्र, समाज एवं देश में शिक्षकों की भूमिका और योगदान का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया।

     

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने समारोह आयोजित करने पर सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र में योगदान देने हेतु मार्गदर्शन किया।

       

वरिष्ठ प्राध्यापक/जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो. बी. डी. चांडक (भौतिक शास्त्र) ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए शिक्षा के प्रति राष्ट्र और समाज में योगदान को रेखांकित किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को देश-राष्ट्र में अपनी शिक्षा के प्रति योगदान देने हेतु मार्गदर्शन किया।

     

इस दौरान श्री संजय कुमार पटेल (ग्रंथपाल), श्री सावन कुमार (क्रीड़ा अधिकारी), महाविद्यालय प्राध्यापकगण – श्री आर. के. यादव (वाणिज्य), श्री एस. के. राव (वाणिज्य), डॉ. सुमित श्रीवास्तव (रसायन शास्त्र), अनिरुद्ध (रसायन शास्त्र), भाग्यवान (रसायन शास्त्र), डॉ. विजय लक्ष्मी गौड़ (हिंदी), डॉ. विक्रम विजेत्री सिंह (हिंदी), श्री संदीप पटेल (कंप्यूटर विज्ञान), श्री ऋषभ पूरी गोस्वामी (कंप्यूटर विज्ञान), श्री विकास चन्द्र विशाल (गणित), डॉ. योगेन्द्र कुमार (अर्थशास्त्र), डॉ. वन्दना संजय नेताम (अर्थशास्त्र), श्री प्रेमजीत (अर्थशास्त्र), डॉ. मीनाक्षी ठाकुर (राजनीति विज्ञान), सुश्री सुष्मिता (राजनीति विज्ञान), सुश्री चर्चिका (प्राणिशास्त्र), श्रीमती प्रीति देशमुख (प्राणिशास्त्र), डॉ. विजय लाल तिवारी (भूगोल), सुश्री प्रीति पटेल (अंग्रेजी), श्री हंसराज उईके (अंग्रेजी), श्री हंसराज (वनस्पतिशास्त्र), सुश्री राजेश्वरी (वनस्पतिशास्त्र), श्री नीरज कुमार वल्दे (वनस्पतिशास्त्र), श्री प्रफुल्ल डेदाम (वनस्पतिशास्त्र), डॉ. मिंटू कुमार गौतम (समाजशास्त्र), श्री प्रदीप सलाम (समाजशास्त्र), श्री जसमान बर्जेस (समाजशास्त्र) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय स्वयंसेवक कु. खिलेश्वरी साहू, कु. वंदना कुमेटी, श्री दीपेश मरापी, कु. नितिका सहित अन्य समस्त छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।

   
      ✦ स्थान: शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर ✦
   
 


  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]