जिला स्तरीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

   
एक दिवसीय जागरूकता शिविर | 27 फरवरी 2025

   

आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

   

इस अवसर पर राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर से रिजवान अहमद (बस्तर संभाग प्रमुख) ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम रोजगार प्रारंभ किया जा सकता है।

नारायणपुर जिला प्रभारी मीणा सर (जनरल मैनेजर उद्योग नारायणपुर) ने आकांक्षी जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जिसके माध्यम से विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नारायणपुर आकांक्षी जिले की श्रेणी में आता है और यहां सभी वर्गों – सामान्य, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति – को योजनाओं पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।

नारायणपुर बैंक से आए हुए बारीक जी ने छात्रों को समझाया कि स्वरोजगार हेतु बैंकों से राशि किस प्रकार उपलब्ध कराई जाती है तथा किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

   

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप छात्रों को मालिक बनने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी नई स्टार्टअप हेतु प्रेरित करें।

   

कार्यक्रम का सफल संचालन एस. के. राव (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. बी. डी. चांडक (सहायक प्राध्यापक), संजय पटेल (ग्रंथपाल), डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. विजयलाल तिवारी, डॉ. हरिशंकर, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

   
      ✦ आयोजन स्थल: शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर ✦
   
 




  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]